रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच भी निरन्तर बटता रहा पोषाहार इस माह भी रोस्टर के अनुसार सोशल डिस्टेंसिग व अन्य नियमों का पालन करते हुए 24 से 27 अगस्त तक पोषाहार वितरण कराया जा रहा है।
रसूलाबाद विकास खण्ड में सरकारी कर्मचारी योजनाओं को भलीभाँति संचालित करवा रहे हैं रसूलाबाद में आंगनवाड़ी केन्द्रों की संख्या 253 है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव के निर्देशानुसार सभी केंन्द्रो पर आंगनवाडी के माध्यम से डोर टू डोर पोषाहार वितरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत देवगाँव चक्कर उर्फ निभू मे आ० वा० कार्यकत्री निर्मला पाल ने ग्राम प्रधान वीरभान पाल व सहायिका राधा देवी के साथ 03 से 06 वर्ष के बच्चों को पोषाहार वितरण किया। 25, 26, 27 अगस्त को 07 माह से 03वर्ष व गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरण किया जायेगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कन्नौजिया व सुपरवाइजर शशिवाला द्वारा इसकी निगरानी की जा रहीं हैं। डोर टू डोर लाभार्थी पोषाहार पाकर खुश हुए और सरकार के कार्यों की सराहना की।