Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने आंगनबाड़ी भवन का समय से निर्माण न होने पर जताई नाराजगी

डीएम ने आंगनबाड़ी भवन का समय से निर्माण न होने पर जताई नाराजगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनपद कानपुर देहात में वर्ष-2019-20 एवं वर्ष-2018-19 के निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र भवन के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, कानपुर देहात, अधिशासी अभियन्ता आर0ई0एस0, कानपुर देहात, अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 कानपुर देहात सहित सहायक अभियन्ता उपस्थित रहे।
निर्माण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अप्रसन्नता प्रकट की गयी। 03 माह के अन्दर उपरोक्त भवन निर्माण पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को दिये गये थे। परन्तु अभी तक निर्माण पूर्ण न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुये जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करानें के निर्देश दिये गये।
आॅगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के अन्तर्गत नरेगा अंश से कितने मानव दिवस सृजित हुये की जानकारी करने पर अधिशासी अभियन्ता आर0ई0एस0, कानपुर देहात के द्वारा सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।