कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2020-21 दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जनपद में स्थापित शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचनाएं यथा- पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रसार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंको को मिलाते हुए पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंव एजेन्सी/ विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित कर अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित कतिपय शिक्षण संस्थाओं द्वारा अभी तक उपरोक्तानुसार डाटा अपडेट नही किया गया है। मास्टर डाटा अपडेट/अपलोड किये जाने में मात्र कुछ दिन ही अवशेष है। उक्त के क्रम में जनपद में संचालित समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि अपने लाॅगिन से मास्टर डाटा में उपरोक्तानुसार सम्पूर्ण सूचनायें अपलोड करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅंक करना सुनिश्चित करें, जिससे छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन आनलाइन करने की कार्रवाई ससमय की जा सके।