Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कोविड एल 1 हाॅस्पिटल का किया निरीक्षण

डीएम ने कोविड एल 1 हाॅस्पिटल का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय विद्यालय में संचालित कोविड एल-1 हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कराये जाने के सम्बन्ध में निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित सीएमओ सहित चिकित्सकों आदि समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि कोरोना मरीजों को दवा, अच्छा शुद्ध खाना उपलब्ध कराएं तथा समय पर ही दिया जाए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिदिन दो-तीन बार साफ सफाई आदि करायी जाये तथा सैनेटाइज भी कराया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी होते है उनका अच्छे से पालन किया जाये तथा जो सूचना शासन को भेजी जानी होती है उसे साफ व सही भेजे, सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन कराया जाये तथा सभी लोग मास्क अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि हास्पिटल में सीसीटीवी सही प्रकार से चालू रहे तथा नजर भी रखे। जिसकी ड्यूटी हॉस्पिटल में लगाई गई है वह ड्यूटी पर उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि जो भी मरीजों द्वारा शिकायत की जाती है उसका हर हाल में समय से पालन कराया जाये।इस मौके पर अन्य विधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार आदि उपस्थित रहे।