हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव भरतपुर के पास बीते 6 अगस्त को बाइक सवारों से हुई लूट की घटना का थाना हसायन पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर थाना हसायन पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लूटेरो को गिरफ्तार। तीनो लूटेरो के पास से पुलिस ने लूटी हुई बाइक, 2 मोबाइल, 18 हजार रुपये की नगदी, 3 तमंचे और 5 जिंदा कारतूस, बरामद किये है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ ने लूटेरो का खुलासा करते हुए तीनो लूटेरो को जेल भेजा है।
बता दें बीते 6 अगस्त को हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के मथुरापुर निवासी राहुल चौधरी अपने बाबा रामगोपाल सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर क़स्बा हसायन से गांव मथुरापुर बापस लोट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दोनों लोग थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर के पास स्थित भट्टे के पास पंहुचे तो तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल लूट की घटना को अंजाम दिया। और बदमाश बाइक, नगदी मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। इस सम्बन्ध में राहुल चौधरी द्वारा थाना हसायन पर मुकदमा दर्ज कराया गया। मुखबिर की सुचना पर थाना हसायन पुलिस ने दविश देते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनो शातिर लोरेटो को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने तीनो शातिर लूटेरो के पास से लूटी हुई बाइक, 2 मोबाइल, 18 हजार की नगदी के साथ 3 तमंचे व् 5 जिन्दा कारतूस बरामद किये है। वंही पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ ने खुलासा करते हुए तीनो शातिर लूटेरो को जेल भेजा है।