Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में किसानों को पर्याप्त खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान में खरीफ की फसलों का अच्छादन अधिक होने के दृष्टिगत कृषकों के मध्य खाद, की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को समय पर यूरिया की खाद की आपूर्ति की जाये। उन्होंने डी0बी0टी0 पोर्टल पर उर्वरकों की बिक्री हेतु एक्नाॅलेमेन्ट की व्यवस्था की गयी है, इसके अन्तर्गत वास्तविक क्रेता का नाम दर्ज हो। उन्होंने खाद का वितरण सभी कृषकों को कराये जाने के साथ निर्देशित किया कि किसानों से उर्वरक का निर्धारित मूल्य ही लिया जाये तथा सभी किसानों को खाद की उपलब्धता कराये जाने के संबंध में जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सहकारी समितियों सहित जनपद के सभी क्षेत्रों की थोक व फुटकर खाद विक्रेताओं की दुकानों में यूरिया खाद उपलब्ध रहे, जिससे जनपद के समस्त क्षेत्रों में उर्वरक की मांग के अनुसार किसानों को खाद मिल सके। उन्होंने खाद वितरण की निगरानी किये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कृषकों को उनकी जोत भूमि के आधार पर नियत्रिंत तरीके से उर्वरक का वितरण किया जाये तथा कृषकों के आधार संख्या के आधार पर तथा विशेष परिस्थितिओं में अन्य पहचान पत्र का पूर्ण विवरण रखते हुए वितरण सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि रबी 2020-21 में फास्फेटिक उर्वरकों की माॅग को दृष्टिगत रखते हुए इसकी आपूर्ति की तैयारी अभी से प्रारम्भ कर लें। बैठक में अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 वीरेन्द्र पाण्डेय, उप निदेशक कृषि धीरेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित थोक उर्वरक व्यवसायी एवं उर्वरक विनिर्माता/आपूर्तिकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।