Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर पुलिस लाइन हादसा: 1 करोड़ मुआवजा सहित अन्य मांग

कानपुर पुलिस लाइन हादसा: 1 करोड़ मुआवजा सहित अन्य मांग

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कल कानपुर नगर के पुलिस लाइन्स के बैरक की छत गिरने से सिपाही अरविन्द सिंह की मौत तथा तीन अन्य सिपाहियों के घायल होने के मामले में मृतक सिपाही के परिवार को सेवा संबंधी अन्य देयक के साथ सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये तथा घायलों को 5-5 लाख का मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया है।
अपर मुख्य सचिव गृह तथा डीजीपी, यूपी को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि सामने आई जानकारी अनुसार इस बैरक के जर्जर होने की कई बार शिकायत की गयी किन्तु इन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इन स्थितियों में लापरवाही हेतु उत्तरदायी व्यक्तियों पर कार्यवाही किया जाना न्यायसंगत होगा।
साथ ही अमिताभ ने इस घटने के मद्देनज़र प्रदेश के सभी पुलिस आवासों से उनकी मौजूदा स्थिति के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर उनके रहने लायक होने के संबंध में निर्णय लेने का भी अनुरोध किया है ताकि ऐसी किसी घटना की पुनरावृति नहीं हो।