परगनाधिकारी अंजू वर्मा ने बढ़ते मरीजो की संख्या पर जनता से सावधानियां बरतने की अपील
महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील
स्वास्थ केंद्र की आपात कालीन सेवाएं छोड़ 48 घण्टे के लिए जनसेवाये बन्द व थाना रसूलाबाद के आम रास्ते सील तहसील भी सील
क्षेत्र में अब तक 39 मरीज पाए गये 28 उपचार के सकुशल घरों को वापस
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। परगना अधिकारी रसूलाबाद अंजू वर्मा के निर्देश पर रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर स्वास्थ विभाग द्वारा जनता में कोरोना को लेकर किये जा रहे रैपिड एंटीजन किट टेस्ट में तहसील के एक लेखपाल सहित नगर का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर परगना अधिकारी ने 48 घंटे के लिए तहसील मुख्यालय पर आवागमन को बंद कर सैनिटाइज कराए जाने के निर्देश नगर पंचायत को कर दिए है। नयाब तहसीलदार मनोज रावत ने तहसील परिसर में घूमकर जनता के टेस्ट कराये।
उल्लेखनीय है कि रसूलाबाद क्षेत्र में जनता द्वारा कोरोना के बचाव के उपायो की घोर उपेक्षा के कारण दिनों दिन बढ़ते मरीजो की संख्या से स्थानीय प्रशासन बेहद ही चिंतित देखा जा रहा है। अब तक यहां कुल 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है लेकिन कोरोना के कम स्तर के संक्रमण के कारण प्राथमिक उपचार के बाद 28 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को सकुशल जा चुके है।
मंगलवार तहसील मुख्यालय पर परगनाधिकारीअंजू वर्मा के निर्देश पर महाराणाप्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने चिकित्सको की टीम को तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भेजकर जनता के रैपिड एंटीजन किट टेस्ट व आरटी पीसीआर टेस्ट कराये जहां टीम द्वारा जनता के रैपिड एंटीजन किट टेस्ट में तहसील के 1 लेखपाल व नगर में आजमगढ़ से फेरी लगाकर घर वापस आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह सूचना जैसे ही आम हुई तहसील में भगदड़ मच गई कई वकील टेस्ट न कराकर अपने बस्ते छोड़कर ही भाग गए वकील बन्धुयो के नदारत होते ही उनके मुवक्किल भी मौके से बिना टेस्ट कराये ही सरक गए। भगदड़ के बाद नयाब तहसील दार मनोज रावत ने आने जाने वाले लोगो को रोककर जनता को सलाह दी कि जांच कराना बहुत ही आवश्यक है लोगो ने उनकी बात पर खुलेमन से स्वयम अपनी जांचे कराई। लेखपाल के लिखित अनुरोध पर उसे होम आइसोलेशन के साथ आजमगढ़ से आये युवक को उपचार हेतु जिला कोविड सेंटर भेज दिया गया है। मंगलवार हुए रैपिड एंटीजन किट से 210 व आरटी पीसीआर के 60 टेस्ट किये गए।
परगनाधिकारी अंजू वर्मा को जैसे ही लेखपाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली उन्होंने तत्काल 48 घण्टे के लिए तहसील मुख्यालय पर जनता के आवागमन को प्रति बन्धित कर पूरे तहसील भवन को सेनेटाइज करने के निर्देश जारी कर दिए ।उन्होंने जनता से सावधानियां बरतने की अपील की।
महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने बताया कि जनता की कोरोना बीमारी के प्रति घोर लापरवाहियों के कारण क्षेत्र में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही है जो गम्भीर चिंता की बात है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार हुए रैपिड एंटीजन किट टेस्ट 210 वआरटी पीसीआर टेस्ट 60 लोगो के किये गए जिसमे तहसील का एक लेखपाल व नगर का 1 युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह भी बताया गया कि आज तक नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जो गम्भीर चिंता की बात है मगर सन्तोष जनक बात यह रही कि कोरोना के संक्रमण का स्तर कम होने के कारण 28 लोग जिला कोविड सेंटर से प्राथमिक उपचार के बाद सकुशल वापस आ गए है।
उन्होंने जनता से कोरोना से बचने के लिए बताये गए उपायो मास्क लगाने सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है। इस समय कोरोना बीमारी के चलते कोतवाली रसूलाबाद व महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र 48 घण्टे के आपातकालीन सेवायो को छोड़ जनता के आवागन पर प्रतिबन्धित कर वैरिकेटिंग लगाकर सील किये गए है मंगल वार तहसील के 1 लेख पाल के पॉजिटिव पाए जाने से तहसील भी 48 घण्टे के लिए जनता के सभी साधारण कार्यो के लिए प्रतिबन्धित दी गयी है।