Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने भृमण कर किसानों की सुनी समस्याये

सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने भृमण कर किसानों की सुनी समस्याये

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने मैथा तहसील क्षेत्र में भृमण कर किसानों की समस्याये सुन अधिकारियों को समस्याये निस्तारण के निर्देश दिए। सांसद ने क्षेत्र में भृमण कर औरंगाबाद, खखरा, भेवान, जसापूर्वा, मैथा पहुंच किसानों को हो रही समस्याओ की जानकारी प्राप्त कर अलाधिकरियो को तत्काल समस्या को निराकरण करने के निर्देश दिए है। औरंगाबाद में जैसे ही पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर शिकायत पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य प्रेम सागर वर्मा ने सांसद को शिकायत पत्र देकर हवाई पट्टी के किनारे बाउंड्री के किनारे सूपा नाला बनवाए जाने की मांग की साथ ही नहर में कुलावा नंबर 167, 12 इंच को हटाकर 4 इंच व्यास के कुलावा रखवाये जाने की मांग की साथ ही भेवान माइनर की पटरी पर सफाई कराये जाने की मांग की है। सांसद के मैथा नहर पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वही सांसद भोले के आगमन पर सोशल डिस्टेंस की जमकर कार्यकताओ ने धज्जियां उड़ाई। सांसद ने कई बार समर्थको को जमकर फटकार लगाई लेकिन समर्थको में अपनी अपनी शिकायत पत्र सौपने की होड़ में लगे रहे। किसानों ने रामगंगा नहर के चौड़ीकरण होने के बाद कुलावों के बन्द हो जाने से सिंचाई करने में परेशानी होने की बात कही। इसी के साथ यूरिया खाद की बिक्री निर्धारित दर 266 रुपए की जगह 320 रुपये में बेचे जाने की शिकायत की। जिसपर उन्होंने जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल से वार्ता कर अधिक दर पर खाद बेंच रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गारब निवासी प्रदीप सिंह ने भक्तिनपुरवा व मक्कापुरवा के बीच नहर पर पुल बनवाने का प्रार्थना पत्र देते हुए कहा पुल बनने से एक दर्जन गांवों का आवागमन सुलभ होगा। ग्रामीणों को पांच किलोमीटर के चक्कर से राहत मिलेगी। गारब गांव के ही शैलेन्द्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने नहर चौड़ीकरण व सफाई के दौरान नहर से निकली मिट्टी कच्ची पटरी पर डाल देने से पटरी पूरी तरह से बन्द हो गयी है जिससे पटरी पर आवागमन पूर्णतया बन्द हो गया है। जिससे किसानों व ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ ता है। कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया गया। मैथा गारब के उदयप्रताप सिंह ने सांसद को प्रार्थना पत्र देते हुए पुराना खलिहान के पास राकेश दिवाकर के खेत से 400 मीटर पक्की नाली निर्माण की मांग की। नहर से खेत की दूरी ज्यादा होने से नाली न हो ने से पानी नहीं पहुंच पाता है। सांसद देवेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करवा दिया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से चेयरमैन अवधेश शुक्ल, उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, केपी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, पिंकी सिंह चन्देल, सुरेन्द्र सिंह, श्याम सिंह चौहान, मुखल लाल वर्मा, रामचन्द्र, जगदीश, रामविलास, रामचन्द्र पाल,  बंटी चौहान मौजूद रहे।