Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राही फाउण्डेशन ने मनाया स्थापना दिवस

राही फाउण्डेशन ने मनाया स्थापना दिवस

2017.04.03 05 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजिक संस्था राही फाउण्डेशन ने रविवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर संस्था ने सामाजिक समरसता समारोह का आयोजन भी किया। समारोह में सासनी नगर एवं देहात में सफाई कर वातावरण को स्वच्छ व स्वस्थ्य रखने वाले 150 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया व कार्यक्रम में सामिल संस्था सदस्य व अतिथियों के साथ सहभोज भी किया। समारोह में मुख्य अतिथि सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने कहा कि बाल्मीकि समाज को लेकर समाज में बहुत सी कुरूतियां फैली हुई है। उन्होने कहा कि लोग बाल्मिक समाज के लोगों के पास से गुजर जाने के बाद अपने आपको गंगा जल से शुद्ध किया करते थे। उन्होने राही फाउण्डेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था के लोगों ने समरसता समारोह का आयोजन कर भेद भाव मिटाने का काम किया है। श्रीमती दिलेर ने कहा कि बाल्मीकि समाज ने हिन्दुत्त बचाने के लिए ही गंदा काम अपनाया था। उसने आपका धर्म, राष्ट्र का धर्म बचाया है। उन्होने कहा कि इस समाज में जन्म लेने के बाद भी जब सम्मान मिलता है तो मैं अपने आपको गौरवान्वित करती हूं। वहीं उन्होने दूसरी राजनेतिक पार्टियों पर प्रहार करते हुए सपा, बसपा, कांग्रेस पर कहा कि सभाी पार्टियंा अपने को दलित की हितैषी बताती है लेकिन यह सभी दलित की कभी हितैषी नही यह सभी सिर्फ नोट की हितैषी पार्टी हैं। इस अवसर पर भाजपा की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दे सभी को वादा किया की इन योजनाओं का लाभ उन्हे जरूर मिलेगा। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज वर्मा ने कहा कि भारत देश पुनः विश्व गुरू बनेगा, उन्होने अपने संबोधन में धर्म और अधर्म पर प्रकाश डाला और लोगों को जय घोष लगाने का महत्व बताया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक डा.हरीश ने कहा कि हम अपने आचार- विचारों से किस भारत को देखना चाहते हैं यह सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होने बताया कि हमारा नववर्ष वैज्ञानिक, महान व प्रचीन है। उन्होने समाजिक समरसता हृदय से स्वीकार करने की अपील लोगों से की साथ ही पर्यावरण शुद्ध रखने और व्यसन मुक्त भारत बनाने की अपील की। भाजपा जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि यदि परिवार के मुखिया का एक छोटा सा महत्वपूर्ण निर्णया परिवार और देश के लिए कल्याण कारी हो सकता है। इसके लिए उन्होने अपनी मां से जुड़ा एक संस्मरण सुनाया कि किस तरह उनकी मां ने एक संकल्प लिया था कि सभी को पड़ा लिखा कर सम्मानित मुकाम तक पहुंचाऐंगी। विशिष्ट अतिथि हाथरस के भाजपा विधायक हरीशंकर माहौर ने राही फाउण्डेशन के पैर से पैर बांध कर चलने की घोषणा की। कार्यक्रम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र इशरो में वैज्ञानिक के पद पर सासनी नगर का नाम रोशन करने वाली प्रदीप अग्रवाल की पुत्री अपुर्वा अग्रवाल का भी सम्मान किया गया। राही फाउण्डेशन ने स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम के अन्त में ’हमराही ग्राम योजना’ की शुरूआत करने की घोषणा करते हुए सासनी तहसील की समामई-रूहल ग्राम पंचायत के गांव लुड्डी नगला की मदद करने की बात कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत विभाग एडवोकेट बृजेश सैंगर ने कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष बुद्ध सैन आर्य मनोज वर्मा रहे कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया। इस मौके पर राही फाउण्डेशन सदस्य मनीषा उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, राम वार्ष्णेय, अशौक कुमार चैहान, अनुज भार्गव, निशान्त शर्मा, स्नेहलता अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता, विकास शर्मा, सुमित शर्मा, स्मृती वार्ष्णेय, विजय कुमार, विनय यादव, रिन्कू शर्मा, नीतू वाष्र्णेय आदि कार्यकर्ता माजौद रहे।