Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील दिवस का आयोजन 06 को

तहसील दिवस का आयोजन 06 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन 06 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सासनी में होगा। ज्ञातव्य है कि दिनांक 04.04.2017 मंगलवार को राम नवमी एवं दिनांक 05.04.2017 बुद्धवार को महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज गुहा जयन्ती का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण दिनांक 06.04.2017 को तहसील दिवस का आयोजन सासनी में होगा। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सभी विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह दिनांक 06.04.2017 गुरूवार को सासनी में आयोजित तहसील दिवस में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। डीएम ने जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए शासन-प्रशासन की प्राथमिकता व्यक्त करते हुए कहा है कि जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की जिम्मेदारी और जबाबदेही विभागीय अधिकारियों की है। अतः सभी विभागीय अधिकारी तहसील दिवस में उपस्थित होकर जनसामान्य की शिकायतों, समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए समय से कार्यवाही सुनिश्चित करके पीडित लोगों को राहत पहुचायें।