Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटे की हत्या के बाद दबंगो के डर से माँ ने बेटी के साथ गांव से किया पलायन

बेटे की हत्या के बाद दबंगो के डर से माँ ने बेटी के साथ गांव से किया पलायन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बेटे की हत्या के 22 दिन बाद दबंगो के डर से माँ ने अपनी बेटी के साथ गांव से पलायन कर दिया, और अपने घर पर मकान बिकाऊ का पोस्टर भी चिपका दिया, दबंगो के डर से गांव से पलायन करने के मामले में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धावरैय्या परिवार को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार और कार्यकर्ताओ के साथ पहले तो सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया, उसके बाद गुस्साए ब्राह्मण समाज ने हत्यारो की गिरफ़्तारी के साथ पीड़ित परिवार सुरक्षा प्रदान कराये जाने की मांग करते हुए शहर के तालाब चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।
बता दें पूरा मामला जिले के थाना कोतवाली सिकन्दराराऊ क्षेत्र के बसाई बावस गांव का है, यहां बीती 16 अगस्त को बसाई बावस गांव के रहने वाले स्व, रमेश चंद्र शर्मा के बेटे सौरभ शर्मा की गांव के ही 6 दबंगो ने हत्या कर दी, जिसका मुकदमा थाना कोतवाली सिकंदराराऊ पर दर्ज किया गया, पीड़ित परिवार का आरोप है की घटना को 20 अधिक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की है, और दबंग लगातार मृतक सौरभ शर्मा की बाहन और माँ को धमकिया दे रहे थे जिसकी बजह से पीड़ित माँ ने अपनी बेटी के साथ सोमवार को गांव से पलायन कर दिया, परिवार को न्याय न मिलने और गांव से पलायन किये जाने की जानकारी जैसे ही राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धावरैय्या को हुई तो आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने पहले तो परिवार के साथ सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया, उसके बाद गुस्साए ब्राह्मण समाज ने हत्यारो की गिरफ़्तारी के साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान कराये जाने की मांग करते हुए शहर के तालाब चौराहे पर चक्का जाम कर दिया, जिसके बाद वाहनों लम्बी लाइन लग गई, सुचना मिलते ही दो थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ सीओ सदर रामशब्द, ज्वॉइन मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा पंहुच गए, ज्वॉइन मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने गुस्साए लोगो को समझा कर शांत कराते हुए जाम को खुलवा दिया।