Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दैवीय आपदा से प्रभावित 79 परिवार मुख्यमंत्री आवास योजना से हुये लाभान्वित

दैवीय आपदा से प्रभावित 79 परिवार मुख्यमंत्री आवास योजना से हुये लाभान्वित

कानपुर नगर। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक सभी बेघर, कच्चे तथा जीर्णशीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित की गयी है। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक विगत 04 वर्षों में 8285 परिवारों को लाभान्वित कराते हुये पक्के आवास उपलब्ध कराये जा चुके है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के अन्तर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा, कालाजार से प्रभावित, वनटांगिया एवं मुसहर वर्ग के परिवार, जापानीज इन्सेफलाइटिस (जेई)/ए0ई0एस0 से प्रभावित परिवार एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की पात्रता से आच्छादित परन्तु सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 के आंकड़ों पर आधारित आवासीय सुविधा हेतु तैयार की गयी वर्तमान पात्रता सूची में सम्मिलित न हो पाने वाले अनेक परिवार छत विहीन एवं आश्रय विहीन है या कच्चे/जर्जर आवासों में निवास कर रहे है। ऐसे परिवारों को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराने हेतु वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2019-20 तक दैवीय आपदा से प्रभावित 79 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराते हुये पक्के आवास उपलब्ध कराये जा चुके है।