Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी अस्पताल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी अस्पताल का किया निरीक्षण

सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रखने, साफ-सफाई तथा छिड़काव का नियमित रूप से कराये जाने का दिया निदेश
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी मंगलवार को मेडिकल कालेज के सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक करते हुए भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों के इलाज एवं सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर पर रखे गये गम्भीर प्रकार के मरीजों की देखभाल में विशेष सर्तकता एवं सावधानी रखी जाये। मेडिकल कालेज प्राचार्य एस0पी0 सिंह ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की डाॅक्टर एवं स्टाफ नर्सों के द्वारा नियमित रूप से देखभाल किया जा रहा है। उन्होंने डाइनोसिस टीम को और मजबूत बनाने तथा लैब की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज आ रहे है, उनको तत्काल भर्ती करते हुए बिना किसी देरी के उनका इलाज शुरू हो जाना चाहिए, जिससे कि मरीज की स्थिति गम्भीर न होने पाये। जिलाधिकारी ने सभी उपकरणों को निरंतर क्रियाशील बनाये रखने एवं मरीजों का शत-प्रतिशत एक्सरे भी कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि बीमारी की गम्भीरता के बारे में ठीक ढंग से जानकारी हो सके और उसके अनुरूप इलाज किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है साथ ही यह भी कहा है कि मरीजों के इलाज एवं उनकी देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार नहीं है।
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर एवं वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राचार्य को अस्पताल परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं छिड़काव कराते रहने का निर्देश दिया है। परिसर में पीछे साइड में नाले को देखा तथा वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। एक स्थान पर पड़े हुए मलवे को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उसको हटाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने खाली स्थानों पर इंटरलाकिंग कराये जाने एवं सड़क के किनारे-किनारे वृक्षारोपण भी कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर नगर आयुक्त रवि रंजन, प्राचार्य मेडिकल कालेज-डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।