स्वर्णकारों की एकता की बनेगी मिशाल तो वही एक दिन एकता से ही स्वर्णकारों के आत्मसम्मान कल्याण का होगा वर्चस्व
कड़ा/कौशाम्बी, विकास सिंह। स्वर्णकार समाज को समय के साथ एकजुट होना होगा। समाज ने केवल सुनारी धंधे तक जो दायरा सीमित कर रखा है उससे समाज को बाहर निकलना होगा। समाज जब एकजुट होगा तभी तो ताकत बढ़ेगी और राजनैतिक स्तर पर खड़ी हो सकेगी। यदि समाज संगठित होकर समाज से प्रतिनिधियों को चुने तो अपने ही निगम में ही 8 से 10 धुरंधर समाज से बन जाएंगे यह बात स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजू सोनी ने एवं जिला कौशाम्बी उपाध्यक्ष सब के शुभचिंतक माने जाने वाले बब्लू सोनी ने संयुक्त रूप से कही।
वही जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष राजू सोनी बुधवार 9 तारीख को क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला कड़ा धाम में कोर गठन किया मंच के कार्यक्रम में शिरकत करने दर्जनों स्वर्णकार समाज के जिले से अलग-अलग जगहों से लोग पहुंचे है एवं चर्चा कर गठन भी किया गया।
अध्यक्ष की वार्तालाप के मुताबिक बुधवार को सबसे पहले अध्यक्ष राजू सोनी अपने गंतव्य से 35 किलो मीटर से पदाधिकारियों के संग मंदिर परिसर पहुँचे, मंदिर परिसर में अपने स्वर्णकार भइयो के लिए दर्शन कर एकता का मिशाल बनाने हेतु माता शीतला से आशीर्वाद एवं विनती कर आर्शीवाद माँगा।
कड़ाधाम स्वर्णकार धर्मशाला जिले की पहली स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की मानवीय बैठक मानी गई जाति जागृति मंच द्वारा स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों एवं सामाजिक गतिविधियों को लेकर बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में स्वर्णकार समाज द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो एवं तमाम छोटी बड़ी अवहेलना वाली एवं स्वर्णकार भाइयो पर जबरन उत्पीडन जैसे पीड़तों की चर्चा की गई तथा भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में वार्तालाप नियम से चर्चा की गई। जिसमे तमाम जिले के इच्छुक स्वर्णकार व्यापारी एवं एसोसिएशन के तमाम वरिष्ठ जूनियर सीनियर पदाधिकारी भी मौजूद रहें है।
एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी ने बात चीत कर बताया कि विकास में समाज का अहम योगदान होता है तभी संगठित समाज से ही
मजबूत भारत का निर्माण होता है समाज के संगठन में ना सिर्फ समाज के लोगों को लाभ मिलता है बल्कि समाज की दशा व दिशा सुधारने की कारगर पहल भी साबित होता है। इस हेतु समाज का संगठन विकास का मूल आधार माना जाता है, तो वही कौशाम्बी जिला सरंक्षक ने कहा कि आज हर समाज के लोग संगठित होते जा रहे है और हमारे समाज को भी संगठित होने की आवश्यकता है वही कुछ विचार व्यक्त करते हुए जिला कौशाम्बी मीडिया प्रभारी ज्ञानू सोनी ने कहा कि आज इस जमाने में स्वर्णकार समाज अपने इतिहास से भटक रहा है और स्वर्णकारों के कर्तव्य मूल कार्य से लेकर कई विषयों पर भृम बना हुआ है। आज समाज को एक जुट संगठित होने की आवश्यक्ता है समाज के संगठन से ही समाज का विकास संभव है एवं हर कदम हर जगह अपना समाज कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा यह प्रण लेना है।
वही कड़ा धाम क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला स्वर्णकार जन जाग्रति मंच के जरिये समाज के साथ मौजूद जिलाध्यक्ष राजू सोनी, उपाध्यक्ष बब्लू सोनी एवं समाज के पाधिकारी गण, अजय कुमार सोनी, विनोद सोनी, अंकित कुमार सोनी, मंगला प्रसाद सोनी, आदित्य सोनी, अर्जुन सोनी, रामू सोनी, मंजीत सोनी, इद्रजीत सोनी, अजय सोनी पड़री व एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानू सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।