Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका की जमीनो पर अवैध निर्माण पर चला जेसीबी

नगर पालिका की जमीनो पर अवैध निर्माण पर चला जेसीबी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोगो द्वारा कई दशकों पहले नगर पालिका की जमीनो पर जबरिया कब्ज़ा कर किये गए अवैध निर्माणों अब प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है, शिकायत मिलने के बाद मौके पर पंहुचे जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने अवैध निर्माण पर जेसीबी चलवाकर निमार्ण को ध्वस्त कराते हुए बड़ी कार्यवाही की है।
बता दें हाथरस नगर पालिका की जमीनों पर अवैध रूप से लोगो ने कई दशकों से जबरिया कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कर रखे है, जिन पर अब प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है, बुधवार को शहर के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के किला खाई स्थित नगर पालिका की जमीन पर कब्ज़ा कर किये गए अवैध निर्माण को शिकायत के बाद मौके पर पंहुचकर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराया, वंही मामले में जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत मिली थी जिसको ध्वस्त कराया है, और अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।