रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह ने थाना रसूलाबाद में बीट सिपाहियों की बैठक में पुलिस कर्मियों से कहा कि पुलिस का अपराधियो की निगरानी का सूचना तंत्र मजबूत होना चाहिए, साथ ही पुलिस को अपराध की जहाँ से शुरुआत हो, वहां तक की निगरानी रखनी चाहिए ,और यह काम बीट के सिपाही ही अच्छी तरीके से कर सकते है। थाना रसूलाबाद में आयोजित बीट पुलिस कर्मियों की बैठक में व्यक्त करते हुए पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह ने कहा कि जब पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत होगा। तो उसे पहले अपराध की जानकारी मिलने पर नियंत्रण करने में सरलता मिलेगी । उन्होंने सभी बीट सिपाहियों को हिदायत देते हुए कहा, कि सभी के पास पॉकेट डायरी अवश्य होनी चाहिए। जिससे उसमे सभी लोगो के मोबाइल नम्बर के साथ राजस्व कर्मियों के नम्बर होने चाहिए। इन मोबाइल नम्बरो के होने का आशय यह होगा, जहां भी जमीनी व नाली विवाद हो पहले अपने स्तर से निपटाए। जब मामला न निपटे तो अधिकारियों को बताये ।
उन्होंने कहा यह सब तभी सम्भव होगा, जब आपके जनता के साथ मजबूत सम्बन्ध होंगे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करने के साथ कहा कि जिस भी पुलिस कर्मी को कोई समस्या हो वह निश्चिंत होकर बताये उसकी हर न्यायोचित समस्या का निराकरण किया जाएगा ।इस मौके पर कोतवाल चंद्र शेखर दुबे वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह मोहम्मद हासिक खान पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।