Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रांसपोर्ट कम्पनी से 80 हजार रूपये कीमती कार्टून को उठा ले गये चोर

ट्रांसपोर्ट कम्पनी से 80 हजार रूपये कीमती कार्टून को उठा ले गये चोर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में अब फिर से ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बाहर से माल उठा कर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। आगरा रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट के बाहर से शातिर चोर करीब 80 हजार रूपये कीमत की सिगरेट का कार्टून उठाकर ले गए और ट्रांसपोर्टर देखता ही रह गया। घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी अनिल वर्मा पुत्र कुंवर पाल सिंह वर्मा की आगरा रोड पर बांके भवन घास मंडी में न्यू हरीश ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के नाम से ट्रांसपोर्ट है और उनकी ट्रांसपोर्ट पर रात्रि को अलग-अलग जगह से अलग-अलग व्यापारियों का सामान आया था और उक्त माल पल्लेदारों द्वारा व्यापारियों को भेजा जा रहा था। तभी दोपहर में एक बाइक पर सवार दो युवक आए जिनके चेहरे ढके हुए थे और दोनों युवकों ने पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ जाकर फिर लौट आए और बाहर पल्लेदारों के पास रखे कार्टून को उठाकर व उसे अपनी बाइक पर रख कर चल दिए। इस दौरान वहां बैठे पल्लेदारों ने समझा कि उक्त माल लोगों का ही है। लेकिन बाद में पता चला कि वह चोर हैं, और माल को लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की खबर से ट्रांसपोर्ट में खलबली मच गई, और तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने छानबीन की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
घटना के बारे में ट्रांसपोर्टर अनिल वर्मा ने बताया कि शातिर चोर सिगरेट से भरे कार्टून को उठाकर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सिगरेट टोटल ब्रांड की है और यह माल गाजियाबाद से आया था, जो कि घंटाघर स्थित प्रदीप जनरल स्टोर पर डिलीवरी किया जाना था। उन्होंने बताया कि कार्टून में लगभग 70 से 80 हजार कीमत की सिगरेट थीं। उक्त घटना को लेकर ट्रांसपोर्ट प्रदीप सारस्वत, रोहित अरोरा, अमित बंसल, नवजोत शर्मा आदि कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।