हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी से मिला और पांच सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल के नाम दिया। सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहताश यादव ने विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा और अति शीघ्र निस्तारण करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में यूरिया खाद की बड़ी समस्या है, किसानों को समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों की समस्या का निस्तारण कर शीघ्र लाभ दिलाए जाए। केसीसी धारक किसानों को 6 महीने की ब्याज में छूट प्रदान की जाए, जिससे कोविड-19 जैसे आपातकाल में किसानों को राहत मिल सके। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। अतः डीडीटी छिड़काव की अति शीघ्र व्यवस्था कराई जाए, जिससे संक्रमित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। अन्ना पशुओं से होने वाले फसलों में नुकसान का उचित मुआवजा एवं उचित प्रबंध किया जाए। जिससे किसानों के नुकसान की भरपाई की जा सके।ज्ञापन देने वालों में बालकिशन यादव एडवोकेट, विधानसभा महासचिव टेकपाल कुशवाहा, गौरीशंकर बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, विजयपाल चौधरी, गंगा सिंह सेंगर आदि शामिल थे।