हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सितम्बर। शिक्षक कल्याण समिति के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में नई शिक्षा नीति 2020 पर एक शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन महात्मा गांधी इण्टर कालेज में समिति के अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य वी. एस. ग्रोवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ.प्र. प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम वार्ष्णेय ने पाँच शिक्षकों को उनके प्रशंसनीय कार्यों के लिये श्रेष्ठ शिक्षक रुप में श्रीमती अहिंसा गुप्ता प्रधानाचार्या जी.एस.कन्या कालेज मुरसान, संजीव सेंगर विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान बागला इण्टर कालेज, अरुण शर्मा शिक्षक जवाहर स्मारक इंटर कालेज मीतई, हेमन्त कटारा मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व रवि कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष शैक्षिक महासंघ को सम्मानित किया। 73 वर्ष बाद आई नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न विन्दुओं व पहलुओं पर चर्चा करते हुये केन्द्रीय सरकार की प्रशंसा की।समिति के मंत्री नथमल गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापित किया तथा घोषणा की यह कार्यक्रम प्रति वर्ष 5 सितंबर को मनाया जायेगा।