हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक किला प्रांगण में विराजमान श्री दाऊजी महाराज मंदिर को पुरातत्व विभाग द्वारा राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक घोषित किए जाने व मंदिर व मेला क्षेत्र के एरिया को संरक्षित किए जाने के बाद भी किला खाई क्षेत्र में प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा त्रिपाल डालकर उसकी आड़ में अवैध तरीके से किए जा रहे मकान निर्माण की सूचना पाकर आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मौके पर तत्काल पहुंच गए और अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिया गया। प्रशासन की कार्यवाही से किला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने में लगे लोगों में भारी खलबली मच गई। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तथा नगर पालिका की टीम आदि भी तैनात रही।
जानकारी के मुताबिक ब्रज के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज मंदिर राजा दयाराम किला पर विराजमान है, और मंदिर पर प्रतिवर्ष जहां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव का आयोजन होता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते 109 वां मेला महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका, तथा उक्त मंदिर को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पुरातत्व विभाग द्वारा राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक विनियमित क्षेत्र घोषित किया गया है और पुरातत्व विभाग द्वारा ही मंदिर व उसके संरक्षित क्षेत्र का विकास व देखभाल की जाती है। लेकिन संरक्षित एरिया में एक तरफ कुछ आबादी क्षेत्र अवैध तरीके से बन गया है, और उसी आबादी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा धीरे-धीरे कर अवैध अतिक्रमण किए जा रहे हैं।बताया जाता है आज किला खाई संरक्षित क्षेत्र मे अवैध अतिक्रमण किए जाने की सूचना तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं तेजतर्रार आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को लगी, तो वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नगर पालिका की टीम व कोतवाली पुलिस की टीम को मौके पर बुलाकर उक्त अवैध तरीके से बनाए जा रहे मकान पर बुलडोजर चलवा कर उसे ढहा दिया गया। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण करने वालों में भारी खलबली मच गई है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी| तथा प्रशासन द्वारा अब अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार सदर प्रवीन कुमार, नगर पालिका प्रशासन की टीम तथा कोतवाली का पुलिस फोर्स मौजूद था।उक्त संबंध में तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि संरक्षित श्री दाऊजी महाराज किला क्षेत्र में नदीम हुसैन व वसीम हुसैन पुत्रगण जाकिर हुसैन द्वारा राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक क्षेत्र में अवैध तरीके से मकान निर्माण करवाया जा रहा था, जिसे ध्वस्त कराया गया है।उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही की जाएगी और उनको चिन्हित किया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त मामले में नियमानुसार रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जा रही है।