Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिंघर्र में पहुंची ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच टीम

सिंघर्र में पहुंची ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच टीम

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव सिंघर्र में ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई को पहुंची टीम ने जांच कर खामियों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए, ग्राम प्रधान को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।
गांव सिंघर्र में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में अनदेखी कर मानक के अनुसार सामिग्री न लगाते हुए, अपनी जेब का विकास कराने की शिकातय की थी। शिकायत के आधार पर गांव में बुधवार को जांच टीम पहुंची और ग्रामीणों को एकत्र कर एक-एक व्यक्ति से विकास कार्यो। का हवाला लिया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास न कराने की बात कही। जिसमें टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि विकास कार्र पूरा किया जा सका है। जो शिकायत के विपरीत है। टीम में मौजूद अफसरों ने ग्रामीणों से गलियों में खडंजा, आरसीसी, जैसी सुविधाओं तथा पीने के पानी के साथ अन्य विकास से संबधित समस्याओ की जानकारी ली। मगर सभी जांचें सही पाई गई। जिसे लेकर टीम ने ग्रामीणों को गलत शिकायत न करने तथा गलत शिकायत करने पर कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी। वहीं ग्राम प्रधान को उसका लोगों के प्रति व्यवहार ठीक करने तथा फिर से लोगों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत न करने की हिदायत दी।