कानपुर नगर, जन सामना। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेत्रत्व द्वारा निर्धारित #तारीख 9_को_रात्रि_9_बजे_9_मिनट के तहत 9 सितम्बर रात्रि 9 बजे 9 मिनट 9 के लिए लगातार बड़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के साथियों ने मशाल, टार्च, मोमबत्ती, दिया, मोबाईल फ्लैश लाईट जलाकर इस सरकार को इसी की भाषा में जबाब दिया। ’उठों युवाओं ललकार दो, कहो सरकार से रोजगार दो’ के आवाहन के साथ बिठूर विधानसभा मेहरबान सिंह का पुरवा तिराहा पर कानपुर नगर/ग्रामीण पर मानव श्रृंखला बना कर उद्घोष किया गया कि हम जिंदा है तो जिंदा दिखना भी ज़रूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवा दल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष सुशील सोनी ने बताया कि आज बेरोजगारी आजाद भारत के इतिहास में सबसे विकट रुप में है आज नौकरियां सृजन की जगह खत्म होती जा रही है, नौकरी गवाते लोग दिख रहे है पर नौकरी पाता कोई नहीं। हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है पर शायद ये सरकार अपनी आँखो की रोशनी खोये बैठी सी लग रही है। इस अंधी सरकार को रोशनी दिखाने के लिये आज देश का हर युवा विभिन्न रोशनी करने के माध्यम से पूंजीपतियों को लाभ पहुचांने वाली इस सरकार को सही दिशा दिखा देश के युवा की हकीकत देख सकने की गुहार के साथ प्रदर्शन कर रही है।
प्रदर्शन मे बुंदेलखंड के अध्यक्ष संगीत तिवारी, सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सुशील सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी रामू सोनी, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा, जिला सचिव राजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बिहारीलाल निषाद, जिला संगठन मंत्री विकास पांडे, देवकली सविता, डॉ आर के सिंह, राहुल, संतोष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।