रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि पार्टी के संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने के साथ सरकार की जनहित कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाना मेरी पहली जिम्मेदारी है। सांसद सुब्रत पाठक महामंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार रसूलाबाद आगमन पर याकूबपुर बार्डर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेशचंद्र चौधरी, ओम शंकर सिंह, मण्डल अध्यक्ष राम महेश वर्मा, मलखान सिंह, अखिलेश दिवाकर, अमित सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जहाँ कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि पार्टी की नीतियों सरकार की जनहित कारी योजनाओं की जानकारी गांव की जनता तक होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार की सख्ती के कारण अपराधी बैचैन देखे जा रहे है बड़े-बड़े गुंडे माफिया बिलो में छिप गए है। जिसके कारण आज प्रदेश की जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चन्द्र चौधरी ने कहा कि पाठक जी बेहद ही मिलनसार व कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पित नेता है निश्चित ही अब पार्टी मजबूत होगी। इस मौके पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » औरैया सीमा पर नवनियुक्त भाजपा प्रदेश मंत्री व सांसद सुब्रत पाठक का जोरदार स्वागत हुआ