Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साधु वेशधारी ने मचाया उपद्रव

साधु वेशधारी ने मचाया उपद्रव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। साधू वेशधारी एक अधेड ने आज जलेसर रोड पर भारी उपद्रव मचाया। साधु वेशधारी जो कि मंदबुद्वि बताया जाता,ने कई दूकानों में तोडफोड भी कर डाली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस साधू वेश धारी अधेड को अपने साथ ले गई। थाना उत्तर के जलेसर रोड एक बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक साधूवेश धारी अधेड अपना आपा खो बैठा। आज मध्यान को हुई घटना के दौरान बाबा ने भारी उत्पाद मचाते हुए आसपास की दूकानों का सामान उठा कर फेंकना शुरू कर दिया। लोग कुछ समझ पाते उसे पूर्व साधू वेश धारी ने कई वाहनों को भी अपना निशाना बनाते हुए उनके शीशे तोड दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने साधू वेशधरी को कब्जे में कर अपने साथ ले गई। जानकारी के मुताबिक साधु वेशधारी अधेड़ को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। बताया जाता है कि बाबा मन्दबुद्धि है।