उद्यमियों की समस्याओं को संबंधित अधिकारी गंभीरता से सुन, कराएं निस्तारण : डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में प्लास्टिक व पन्नी पर सरकार द्वारा अभियान चलाकर रोके जाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा प्लास्टिक व पन्नी का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक व पन्नी जलाने से प्रदूषण आदि फैलता है जिससे बीमारियां फैलती हैं तथा सभी लोग प्लास्टिक व पन्नी न जलाएं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं को सुनें तथा जो शिकायत प्राप्त हो उसे समय से निस्तारण कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के चलते सभी फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए व लोग मार्क्स लगाकर कार्य करें, हाथों को बार-बार धोए तथा सैनिटाइज करते रहे तथा सभी फैक्ट्रियों में कोविड-19 हेल्प डेक्स संचालित हो जिसमें आने वाले कर्मचारियों का थर्मल स्कैनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएl जिलाधिकारी ने यूपीएसआईडीसी के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि रनिया औद्योगिक क्षेत्र में नाला नाली आदि साफ रहे तथा कहीं भी गंदगी न होने पाए तथा साफ सफाई अभियान चलाकर कराएंl उन्होंने फैक्ट्री संचालकों को निर्देशित किया कि कूड़ा करकट सड़कों पर न डालें निश्चित जगह पर ही डालें जिससे कि गंदगी न फैले। जिलाधिकारी ने बारा के पास बने टोल प्लाजा के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आने जाने वाले वाहन संचालकों को परेशान न करें तथा शिकायत मिलने पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी हाईवे पर दुर्घटना होने के पश्चात एंबुलेंस का नंबर हाईवे पर कुछ जगहों पर बोर्ड लगाकर चस्पा करा दें जिससे कि लोगों को जानकारी रहे बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जीएमडीसी चंद्रभान सिंह, जिला सूचना अधिकारी विवेक पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव सुनील पांडेय, चेयरमैन राजीव शर्मा, कोचेयरमैन रोहित ब्रजपुरिया आदि अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे हैंl