Monday, May 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण

विधायक ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण

 सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। गांव सलेमपुर में सुरेश गौतम के मकान के पास से संजय गौतम के मकान के पास पुलिया तक 250 मीटर लम्बी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय द्वारा अपनी विधायक निधि से बनबाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। विधायक रामवीर उपाध्याय ने कहा कि मैंने अपनी विधायक निधि से ज्यादातर विधानसभा के गाँवों में सड़क व इंटरलॉकिंग खरंजा कराने का कार्य किया है। कोरोना महामारी की वजह से इनका लोकार्पण नहीं हो पाया। मैंने विधानसभा के गांवों का संकल्प लिया है उसी क्रम में यह लोकार्पण समारोह रोजाना होंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत द्वारा सादाबाद विधानसभा में ऐतिहासिक विकास कराया जा रहा है। हमने एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने का कार्य किया है। जो गांव आजादी से आज तक सड़क बनने की राह देख रहे थे उन गांवों के लिए सड़क बनाने का कार्य किया है। मैं और मेरा परिवार 24 घण्टे निष्ठा ईमानदारी से जनता के सुख दुख में शामिल होकर सेवा कर रहे है। रामवीर उपाध्याय का अरुण शर्मा व शिवकुमार शर्मा नेताजी द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर, पगड़ी बांधकर व मालाएं पहना कर स्वागत किया। सभी ग्रामवासियों द्वारा भी मालाएं पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. रमेशचंद उपाध्याय, सुभाष शर्मा, पुष्पेंद्र उपाध्याय, प्रभाकर शर्मा, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, रुस्तम सिंह एलआईसी, मूलचंद, सुल्तान सिंह, हुब्बलाल गौतम, महावीर गौतम, संजय गौतम, प्रेमशंकर उपाध्याय, सुल्तान सिंह, वीरपाल सिंह रोहताश सिंह, मोहन रावत, मनु शर्मा, कौशल शर्मा, हरीश रावत, प्रवीण शर्मा, देवेंद्र उपाध्याय, राजवीर सिंह पूर्व प्रधान, विजेंद्र सिंह कोठाजी, तरुण कौशिक, धीरज उपाध्याय, गुड्डू खां, गोरे खां, जितेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।2