Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे में भिड़े कई वाहन,एक की मौत, 19 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे में भिड़े कई वाहन,एक की मौत, 19 घायल

फिरोजाबाद, जन सामना।  सिरसागंज क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुवह घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस मे भिड़ गये। हादसे में एक बस चालक की मौत हो गयी। जवकि 19 लोग घायल हुये है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सिरसागंज थाना क्षेत्र के कठफोरी के समीप षनिवार की सुवह घने कोहरे के चलते एक बस कार में घुस गयी। इसके बाद लगातार एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गये। इस हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गयी। यह देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर यूपीड़ा कर्मियों के साथ पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने आनन फानन में घायलों को सैफई अस्पताल के साथ सिरसागंज अस्पताल भिजवाया। जहां उन्हें उपचार दिया गया। उपचार के दौरान एक बस चालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान भारत (37) पुत्र चुन्नीलाल चित्तौड़ राजस्थान के रूप में की गई है। वही घायलों में आनंद कुमार (25) पुत्र नत्थू सिंह निवासी जगल छपरा थाना पडरौना जिला बिहार, फौजदार सिंह (48) पुत्र बलराम निवासी मधुबनी बिहार, अमीरचंद (40) पुत्र रमाकांत निवासी रामकोला श्रीनगर, माता बुद्दीन (30) पुत्र अब्दुल हामिद, रज्जाक अली (35) पुत्र मोहित निवासी नाइट थाना बोरी रामपुर जिला झुकना थी नाथपुर बंगाल आदि है। एसएसपी अजय कुमार, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। इस सम्बंध में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें कई वाहन आपस में टकराये है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटवाया गया है