Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विज्ञान प्रदर्शनी में सोमेन्द्र व अजय रहे प्रथम

विज्ञान प्रदर्शनी में सोमेन्द्र व अजय रहे प्रथम

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन तिलक इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिओम, नोडल प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया।जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मॉडल प्रदर्शनी में 22 विद्यार्थियों ने 11 कार्यकारी एवं स्थैतिक दोनों प्रकार के मॉडल सैनिटाइजर मशीन, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, एसिड रैन, वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग, पर्यावरण प्रदूषण, स्वच्छ भारत मिशन, जल शुद्धिकरण मॉडल, ग्लोबल वार्मिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को उनके द्वारा निर्मित मॉडल में सुधार करने के उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि हम सभी का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है। जिसके लिए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान सोमेंद्र सिंह एवं अजय कुमार, द्वितीय स्थान अमरदीप एवं पंकज एवं तृतीय स्थान अंकुश कुमार ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन विद्यालय के शिक्षक आशीष देव एवं स्वदेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में संजय सिंह, डा. शिवकुमार, पंकज भारद्वाज, डा. अमित कुमार, गुरु प्रसाद पटेल, सुमित मिश्रा, सत्येन्द्र कुमार, हजारीलाल, छोटेलाल, वीरेंद्र सिंह यादव, विश्वास भारद्वाज आदि मौजूद रहे।