कानपुर नगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, लखनऊ द्वारा भट्ठा वर्ष 2021-22 से ऑनलाइन विनियमन शुल्क जमा करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त भट्ठों का मास्टर डाटा इन्ट्री तैयार किया जाना है। उन्होंने जनपद के समस्त भट्ठा स्वामियों को निदेशित किया है कि वह 15 दिवस के अन्दर निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, जिससे जनपद के समस्त भट्ठा का मास्टर डाटा इन्ट्री तैयार किया जा सके।