रूरा/ कानपुर देहात, जन सामना। नन्हे मुन्ने बच्चों को यातायात के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिठमरा डेरापुर कानपुर देहात में बच्चों ने तीनों प्रथम पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर सिठमरा डेरापुर की नेहा यादव प्रथमए लालपुर सरैंया की अनामिका द्वितीय, खम्हैला झींझक की वर्षा तृतीय रहीं,क्विज प्रतियोगिता में जूनियर सिठमरा डेरापुर की दीक्षा यादव प्रथम, औनहां मैथा के आयुष त्रिवेदी द्वितीय,सरैंया मैथा की शिखा देवी ने तृतीय स्थान पायाए इसी प्रकार चित्र कला प्रतियोगिता में जूनियर सिठमरा डेरापुर की प्रियंका ने प्रथम,साक्षी यादव द्वितीय टोंडरपुर मैथा के राघव त्रिवेदी तृतीय स्थान पर रहे उक्त तीनों बेसिक स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रथम को दो हजार, द्वितीय को पन्द्रह सौ,तृतीय को एक हजार का पुरस्कार उनके खातों में भेजा जाएगा। स्नातक स्तर की निबंध प्रतियोगिता में रुरा की शान्या ने पांच हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने पुरस्कार वितरण किया| इस अवसर पर ए एस पी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी, आर टी ओ मनोज वर्मा, सीओ संदीप सिंह, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य रती वर्मा,एस एस वी एम कालेज झींझक की प्रधानाचार्य अर्चना, राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों में राजेश शर्मा, नवीन कुमार दीक्षित, राज्य अध्यापक कैलाश नाथ पाल,गोपीकिशन, आर आई सत्येंद्र कुमार, आर टी ओ प्रवर्तन तथा पवन कुमार आदि उपस्थित थे।