हाथरस, जन सामना। उमेश चन्द्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इण्टर कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतिका शर्मा प्रधानाचार्य ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुये डाॅ. विकास कौशिक ने मातृभाषा दिवस के आयोजन पर छात्रों को बताया कि हम जहाँ रहते हैं, सबसे पहले जो भाषा बोलते हैं, जो भाषा हमारे आसपास बोली जाती है, माँ के द्वारा बोली और सिखाने वाली भाषा ही मातृभाषा होती है। भाषा देश, विदेश में अलग अलग हो सकती हैं। लेकिन वहाँ के लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा ही उनकी मातृभाषा होती हैं। संसार में बहुत सी भाषाये दिन व दिन खत्म होने के कगार पर हैं या खत्म हो चुकी है।कार्यक्रम में नरेन्द्र पाल, प्रवीण कौशिक, रचिन कौशिक, अनुराग तिवारी, कपिल कौशिक, सुनीत गौतम आदि उपस्थित थे।