Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक

पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक

कानपुर देहात, जन सामना। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने मतदान से जुड़े उप जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की उन्होंने कहा कि अपने.अपने क्षेत्रों में शस्त्र लाइसेंस धारकों का चिन्हीकरण कराते हुए उनके अपराधिक मामलों को भी देखें तथा उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनपद में शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा खोखे की भी जानकारी लें तथा उन्हें जमा कराने का भी कार्य करें । जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जहा पर बूथ बनाये गये है यदि उनमें किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहियें। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट प्लान तैयार कर लिया जाए जिससे चुनाव के समय परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का चिन्हीकरण करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें| इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर साथ चर्चा की गई बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा एसडीएम सदर राजीव राज, एसडीएम भोगनीपुर दीपावली भार्गव, एसडीएम रसूलाबाद अंजू वर्मा, एसडीएम मैंथा राम शिरोमणि, एसडीएम सिकंदरा आरसी यादव, एसडीएम डेरापुर ऋषि कांत राजवंशी, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे हैं।