Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रकृति को आत्मसात कर उसके प्राकृतिक गुणों से स्वस्थ्य रहें-खुशी बहन

प्रकृति को आत्मसात कर उसके प्राकृतिक गुणों से स्वस्थ्य रहें-खुशी बहन

फिरोजाबाद, जन सामना। युवा प्रभाग ब्रह्माकुमारीज के युवा मिशन के अंतर्गत विश्व शांति के लिये युवा कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत प्रकृति के लिए प्रेम करने की थीम पर विस्तार से जानकारी दी गई।  सिल्लोड़ी बगीचे और एस. आर. के. बीएड कॉलेज में प्रकृति के साथ चले और उसे धन्यवाद दे कार्यक्रम में सरिता दीदी ने कहा कि जिस प्रकृति ने हमे जीवन दिया हैं। उसे धन्यवाद दे और रोज 5 या 10 मिनट बैठकर अच्छे विचारों के साथ प्रकृति को वायब्रेशन दे। डॉ उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि प्रकृति का संगीत सुने जिससे मन शांत होता हैं। ब्रह्माकुमारी सेंटर की मोटिवेटर खुशी बहन ने कहा कि कुछ समय के लिए रोज प्रकृति को आत्मसात कर उसके प्राकृतिक गुणों से स्वस्थ्य रहें। प्रकृति को हम लोग व्यस्तता के कारण भूलते जा रहे हैं। रोजाना किसी बगीचा में घास पर पैदल वाक करें और यदि संभव हो तो नंगे पैर चलें। प्रकृति की ताजगी का अनुभव करें और उसे गहरी साँसों के द्वारा भीतर लें। अपने नंगे पैरों को प्रकृति माँ से मीठी-मीठी बातें करने दें और उसका धन्यवाद करें कि उन्होंने सब कुछ दिया है। सात दिनों के लिए नियमित रूप से अपने चलने के दौरान एक जानवर को खिलाने की कोशिश करें। उसकी आंखों में प्यार देखना न भूलें। ऐसा कम से कम एक सप्ताह करने की कोशिश करें। कार्यक्रम में डॉ हरिओम शर्मा, सीए राकेश गोयल, दिनेश उपाध्याय, महेश गुप्ता और एस.आर.के बीएड कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा।