Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक ने नशे की हालत में पिया तेजाब, हालत गंभीर

युवक ने नशे की हालत में पिया तेजाब, हालत गंभीर

फिरोजाबाद, जन सामना।  दक्षिण क्षेत्र भीमनगर में विगत रात एक युवक ने नशे की हालत में गलती से तेजाब पी लिया। जिसे आनन-फानन में परिजन आज तड़के उपचार को जिला अस्पताल लाये, जहाॅ से उसको आगरा भेजा गया।।दक्षिण क्षेत्र भीमनगर निवासी संजय पुत्र गुलाब सिंह ने विगत रात्रि में नशे की हालत में तेजाब पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। जहां से आज तड़के आनन-फानन में उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। युवक के चाचा दीपक का कहना था कि यहां उपचार सही से नहीं दिया गया, लाते ही कहने लगे हालत गंभीर है आगरा ले जाओ। वहीं सरकारी ट्रामा सेंटर सूत्रो के मुताबिक वाकई युवक की गंभीर हालत बतायी गयी और बताया तेजाब पीने के कारण हालत नाजुक बतायी गयी है।