शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। नसीरपुर के गांव हरगनपुर में दो पक्षो में पशुओं को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक युवक के शरीर मे बल्लम घूस दी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसको उपचार के लिए अस्पताल लाए, इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने युवक के परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामप्रवेश (45) पुत्र पातीराम यादव निवासी हरगंपुर थाना नसीरपुर गांव में रह कर परिवार के साथ खेतीबाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के बेटे संदीप का आरोप है कि रविवार देर रात खेत में पशु चले जाने को लेकर गांव के ही व्यक्ति से विवाद हो गया। उक्त लोगों ने उसके पिता को रास्ते में घेर लिया और हमला बोल दिया। उनके ऊपर बल्लम से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन लहूलुहान अवस्था में उसे लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की बल्लम घोंप कर हत्या किये जाने की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
रामप्रवेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोने बिलखने लगे। रामप्रवेश की मौत से उसके चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। रामप्रवेश का सबसे बड़ा बेटा संदीप, अश्वनीत, नवीचंद्र और शनी हैं। पति की मौत की खबर लगते ही पत्नी गुड्डीदेवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण महिलाए उसे ढांढस बधाने में जुटी हुई थी।
जल्द होगी गिरफ्तारी-एसपी ग्रामीण
इस बारे में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार का कहना है कि झगड़े में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। शिकोहाबाद पुलिस को अस्पताल भेज दिया है। मामले की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।