Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रापर्टी डीलर के साथ हुई लूट की घटना को लेकर आईजी ने जिले में दी दस्तक

प्रापर्टी डीलर के साथ हुई लूट की घटना को लेकर आईजी ने जिले में दी दस्तक

चैलेजिंग केस को हम लोग करेंगे वर्कआउट-आईजी
फिरोजाबाद, जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र टाट वाले मंदिर के पास निवासी प्रापर्टी डीलर गोरेलाल यादव के यहां बीती रात इनकम टैक्स अधिकारी बनकर 40 हजार लूटे जाने व एक रिवाल्वर ले जाने की बात प्रोपर्टी डीलर द्वारा बताये जाने के बाद इस मामले में जहां पुलिस ने तहरीर लेकर अपनी कार्यवाही एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में शुरू कर दी तो। वहीं आज जिले में आईजी ए सतीश गणेश का इस घटना को लेकर आगमन हुआ। वे घटनास्थल टाट वाले मंदिर के पास गये। जहां पीड़ित से बात की है। आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि कल रात को जो घटना हुई। उस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कई टीमें काम कर रही है। रात में एसएसपी अजय कुमार पाण्डे सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने यहां मौका मुआयना किया। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। हम लोगों का प्रयास है इस घटना का शीघ्र अनावरण करेंगे। पीडित परिवार से बात हुई है तो बताया है कि करीब 36 हजार रूपये व एक रिवाल्वर ले गये है। न तो उन्होंने किसी के साथ किसी प्रकार की मारपीट की है, न दुव्र्यवहार, यहां तक कि जो मोबाइल उन्होंने लिये वह भी वापस कर गये, तो अपने आप में यह एक चैलेजिंग केस है। इस केस को हम लोग वर्कआउट करेंगे। इसके बाद एसपी सिटी कार्यालय पहुंच गये, जहां एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर मंथन किया।