कानपुर, जन सामना। उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीश गुप्ता ने आज सर्किट हाउस में व्यापारियों/उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में व्यापारियों की बैठक की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों द्वारा नगर निगम, केडीए, केस्को, जीएसटी एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्यायें बतायी गयी।बैठक में उन्होंने व्यापारियों/उद्यमियों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु एम एसएमई के अन्तर्गत उद्योग विभाग द्वारा सिगंल विन्डो सिस्टम से उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण करने हेतु अपर जिलाधिकारी स्तर एवं पुलिस अधीक्षक, क्राइम को नोडल अधिकारी जनपद कानपुर नगर में बनाया गया है। जिनके द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को प्रतिमाह समीक्षा करते हुये निस्तारण कराया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक तीन माह में उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड द्वारा शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये परेशान नही होना पडेगा।
उन्होंने बताया कि कानपुर नगर में उद्योग एवं व्यापार को बढाने के लिये कानपुर नगर में उद्योगों के लिये एक नया कलेस्टर बनाकर उद्योग स्थापित करने की स्वीकृति प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गयी है। बैठक में एमएलसी सलिल विश्नोई, उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य सुनील गुप्ता सहित उपायुक्त जीएसटी सुरेन्द्र सिंह एवं व्यापारीगण सौरभ द्विवेदी, कम चन्द्र सेटिया, महेश मेघानी, विजय पण्डित,अनिल कुमार मिश्रा व अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।