कानपुर देहात। जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरओ, एआरओ का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि इस चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष, निर्भीक कराना है। सभी अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन समुचित तरीके से करेंगे ताकि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी लोग प्रशिक्षण भली भाति ले तथा चुनाव के गाइडलाइन को अच्छे पढ़ ले। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण व आरओ, एआरओ उपस्थित रहे।