Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल विकास विभाग का कुपोषण मिटाओ अभियान

बाल विकास विभाग का कुपोषण मिटाओ अभियान

आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दिया गया दूध और घी
रसूलाबाद/कानपुर देहात। प्रदेश सरकार कुपोषण के खात्मे को लेकर बच्चों गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए बाल विकास विभाग की आंगनवाणी कार्य कर्तीयो द्वारा नगर पंचायत रसूलाबाद के विभिन्न वार्डो में दूध व घी के पैकेट वितरित किये गए। दूध घी के पैकेट पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी के भाव देखे गए।
उल्लेखनीय है कि कुपोषण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार बहुत ही संवेदन शील है जिसमे बालविकाश विभाग अग्रणी भूमिका निभा रहा है इसी के तहत सभी जगह सूखा राशन दूध घी का वितरण स्वयम सहायता समूहों के द्वारा व्यापक पैमाने पर शुरू किया गया है।
इसी क्रम में रसूलाबाद नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में यहां के सीडीपीओ संजय सिंह के निर्देश पर आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयो निर्मला पाल द्वारा शास्त्री नगर व मधू यादव ने लोहिया नगर में गर्भवती व धात्री महिलाओं के दरवाजे दरवाजे जाकर दूध घी के पैकेटों का वितरण किया। दूध घी के पैकेट पाकर गरीब महिलाओं के चेहरों पर खुशी के भाव देखे गए।
आंगनवाणी कार्यकर्ती मधु यादव व निर्मला पाल ने को बताया कि बालविकाश विभाग द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं व सात माह से तीन वर्ष के बच्चों को घी व दूध के पैकेटों का निशुल्क वितरण किया गया।