कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा साधनारानी (ठाकुर) के निर्देशन में जेल अपील के संबंध में बैठक व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव साक्षी गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा की गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात सचिव साक्षी गर्ग द्वारा कारागार में निरूद्घ महिला दोषसिद्घ बन्दियों की जेल अपील एवं अन्य संबंधित कार्यवाही पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा के बारे में निर्देशन दिया गया कि जो महिला बन्दी अनपढ़ या अपना नाम लिखना नहीं जानते है वे सभी अपना नाम लिखना-पढ़ना सीखें। कुछ बन्दी द्वारा कक्ष के दीवारों पर चित्रकारी की गयी। सचिव द्वारा उनकी प्रशंसा की गयी व जेल अधिकारियों को प्रतिभावान महिला बंदियों को मुख्य धारा में जीवन निर्वाह करने हेतु, प्रोत्साहित करने के लिये निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में उप जेलर राजेश राय व महिला बन्दीगण उपस्थित रहें।