Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएचसी मुरसान का एसडीएम ने किया निरीक्षण

सीएचसी मुरसान का एसडीएम ने किया निरीक्षण

हाथरस| वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए फिर से मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर प्रशासन अलर्ट पर है और इसी के तहत आज तहसील सदर की एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा सीएचसी मुरसान का औचक निरीक्षण किया गया और चिकित्सकों व स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लगाने की चल रही प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली।
कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत आज तहसील सदर के अंतर्गत सीएचसी मुरसान का एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। कोरोना वैक्सीन लगने की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। आबजरबेसन कक्ष भी देखा गया। आज से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन दोपहर 12.30 बजे तक 30 लोगों को लगाई गई थी। लोगों का आना जारी है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि कोरोना की बढ़ती हुई रफ्तार को रोका जा सके।