Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 13 को निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा

13 को निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा

हाथरस। ब्राह्मण महासभा की सभा कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट, नया मिल प्रांगण स्थित  लक्ष्मी नारायण मंदिर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं. कृष्णदत्त शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें भगवान परशुराम शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।  ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आयोजित सभा में विप्र बंधुओं द्वारा कहा गया कि गत वर्ष कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लग जाने के कारण शोभायात्रा नहीं निकल सकी और इस वर्ष की शोभायात्रा को बैठक में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा विचार किया गया और सर्वसम्मति से निश्चित हुआ कि शोभायात्रा को वर्ष 2021 में वर्ष 2020 की समिति द्वारा सादगी व प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करते हुए निकाली जाए। इसके साथ ही सभा में मेला दाऊजी महाराज में लगने वाले ब्राह्मण शिविर का संयोजक युवा समाजसेवी विशाल सारस्वत को सर्वसम्मति से संयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक का संचालन ट्रांसपोर्टर नेता किशनलाल शर्मा एवं  ब्राह्मण महासभा के पूर्व संयोजक विशाल सारस्वत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभा में भुवनेश शर्मा, हरीमोहन शर्मा गुरुजी, राकेश शर्मा, विकास शर्मा, गोपाल शर्मा, किशनलाल शर्मा, हरीशंकर शर्मा राशन वाले, ईश्वरी प्रसाद शर्मा, छविरंजन द्विवेदी एडवोकेट, जेएसपी शर्मा, मुकेश गौतम, विशाल सारस्वत, वैभव शर्मा, देवांशु शर्मा, भानु शर्मा, हिमांशु शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, रविरंजन द्विवेदी एडवोकेट अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, संयोजक राजेश कुमार शर्मा उर्फ राजू भैया, आचार्य नीरज शर्मा, सुनील गौड, पीकू दीक्षित, हरीश शर्मा, दीपक सारस्वत आदि मौजूद थे। सभा में सभी ब्राह्मण बंधुओं का संयोजक राजेश कुमार शर्मा उर्फ राजू भैया एवं पूर्व संयोजक विशाल सारस्वत द्वारा फूल माला पहनाकर व दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम शोभायात्रा मेला 13 अप्रैल, मंगलवार को चित्रकूट व्यायामशाला आगरा रोड से शुभारंभ होगा।