Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत चुनावों को लेकर एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

पंचायत चुनावों को लेकर एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

हाथरस। तहसील सदर की एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत संवेदनश्सील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है और इसी क्रम में प्रतिदिन संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। इसके तहत बुद्ध नगला, हेमराज, नगला बाद अठवरिया का रेवन्यू टीम तथा पुलिस विकास विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। पंचायत चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के सम्बंध मे ग्रामीणों से वार्ता की गई। आगामी होली के पर्व को शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की ग्रामवासियों से अपील की गई। साथ ही दोनों ग्रामों मे निर्विवाद खतौनी ग्रामीणों को निशुल्क वितरित की गई।