हाथरस। तहसील क्षेत्र के जलेसर रोड पर स्थित गांव ऐहन में भूजल का स्तर काफी नीचे चला गया है और ग्रामीणों के सामने पीने के पानी की समस्या विकराल हो गई है। जबकि पशुओं के लिए तथा खेती के लिए भी सिंचाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है और ग्रामीण भारी परेशान हैं।
गांव में पानी की भारी समस्या को लेकर आज तमाम ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि गांव में पानी की काफी समस्या हो गई है। क्योंकि पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है तथा गांव के लगभग 90 प्रतिशत नलों में पानी नहीं आ रहा है तथा सबसे बड़ी समस्या पशुओं की हो रही है। क्योंकि 15 हॉर्स पावर की समरसेबिल गांव के घरों में अंदर लगी हैं जिनसे खेतों की सिंचाई हो रही है। इस कारण गांव के सभी नल लगभग बंद हो गए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि गर्मी के मौसम की वजह से लगभग 15 दिनों से गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और अभी यह हाल है तो आगे क्या होगा। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि गांव में लगी 15 हॉर्स पावर की समरसेबिलों को तुरंत बंद कराया जाए। जिससे गांव की जनता को पानी मिल सके और ग्रामीणों द्वारा गांव के 19 लोगों की सूची भी जिलाधिकारी को सौंपी गई है। जिनके यहां पर 15 हॉर्स पावर की समरसेबिल लगी हुई हैं। ग्रामीणों ने जनहित में जिलाधिकारी से उक्त समरसेबिलों को तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भानु प्रताप, अर्जुन सिंह, मनोज कुमार, पीयूष शर्मा, राजकुमार, वकील, महीपाल सिंह, सतीश कुमार, मुन्नी देवी, सतीश सेठ, राजपाल, गोविंद, दीपक, संतोष, धर्मेंद्र, रमेशचंद्र, चंद्रपाल, विनोद शर्मा, जितेंद्र जाटव, संजय कुमार, धर्मवीर सिंह, राजपाल शर्मा, मुकेश शर्मा आदि ग्रामीण शामिल थे