Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 48 लाख रुपए की लागत से होगा तारागढ़ मंदिर का सौन्दर्यीकरण

48 लाख रुपए की लागत से होगा तारागढ़ मंदिर का सौन्दर्यीकरण

हाथरस। जनपद के लाखों लोगों की आस्था एवं श्रद्धा से जुड़े मंदिर मां तारागढ़ वाली मैया मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु सिकंद्राराऊ के विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एवं सौन्दर्यीकरण हेतु 48 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है और करीब 24 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जिससे मां तारागढ़ वाली देवी मैया मंदिर क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण कार्य का कराया जाएगा। जनपद के ऐतिहासिक देवी शक्ति पीठ मां तारागढ़ वाली मैया मंदिर गम्भीर पट्टी बिसाना स्थित सिद्धपीठ माँ तारागढ़ देवी के मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने हेतु सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर सिद्ध पीठ मां तारागढ़ वाली मैया के मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु अनुरोध किया गया था| जिसके तहत योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सौन्दर्यीकरण हेतु लगभग 48 लाख रुपए की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत कर दी गयी है। जिसकी पहली किस्त के रूप में लगभग 23 लाख 85 हजार की धनराशि शासन द्वारा जारी किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा द्वारा आभार व्यक्त किया गया है। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के तहत कार्य कर रही है और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा विकास कार्यों की भी गंगा बहाई जा रही है।