Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जरूरतमंद लोगों को एक रूपए में उपलब्ध कराएं सैनेट्ररी पैड

जरूरतमंद लोगों को एक रूपए में उपलब्ध कराएं सैनेट्ररी पैड

फिरोजाबाद। बाबा श्याम चैरिटेबल सोसाइटी एवं दर्प फाउण्डेंशन द्वारा एसएन जन सेवा मेडीकल पाइंट आसफाबाद पर कैम्प लगा| जरूरतमंद लोगों को एक रूपए में सैनेट्ररी पैड उपलब्ध कराएं। संस्था सचिव चमन यादव ने कहा कि स्वच्छता बनाएं रखने और लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु सोसाइटी द्वारा कैम्प लगाकर मात्र एक रूपए में जरूरतमंद लोगों को सैनेट्री पैड उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही उनका प्रयोग करने का संकल्प दिलाया गया। दर्प फाउण्डेशन के प्रबंधक वैभव ने कहा कि स्वच्छता ही हमें स्वस्थ एवं सम्पन्न बनाती है। इस दौरान संस्था अध्यक्ष रामनिवास यादव, पूजा यादव, मुस्कान गुप्ता, सुगंध अग्रवाल, जूली यादव, भारती आदि मौजूद रहे।