Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसे कम करने कि तैयारी, पुलिसकर्मियों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

सड़क हादसे कम करने कि तैयारी, पुलिसकर्मियों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

कानपुर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं उनमें कमी लाने के लिए न सिर्फ आंकड़े तैयार किए जाएंगे, बल्कि हादसे का कारण तलाशकर उनका समाधान किया जाएगा। डी0आई0ओ0 सुनीत कुमार बाजपेई और ए0डी0आई0ओ0 अंजन कुमार गोस्वामी के निर्देशन में रोलआऊट मैनेजरअमित कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।जिसमे समस्त पुलिस थानों की पुलिस को शामिल किया गया है।दुर्धटना होने पर पुलिसकर्मी मौके पर दुर्घटना से संबंधित फोटो और वीडियो के साथ अन्य जानकारी ऐप मे अपलोड करेंगे।

iRAD {इंट्रीग्रेटेड रोड ऐक्सिडेंट डाटाबेस} योजना सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की पहल है। आई0आर0ए0डी0 एप्लिकेशन आई0आई0टी0 चेन्नई और एन0आई0सी0 द्वारा सम्मिलित रूप से तैयार किया गया है। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए आई0आर0ए0डी0 ऐप लांच किया जा चुका हैए जिसका जनपद के दो थाना क्षेत्रों रेल बाजार और बाबूपुरवा में ड्राई रन भी किया जा चुका है। ड्राई रन के दौरान संबंधित थाने के थानाध्यक्ष एवं कर्मचारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनीत कुमार बाजपेई, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंजन कुमार गोस्वामी एआरटीओ सुनील दत्त और iRAD रोलआउट मैनेजर अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।