लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जायसवाल युवा क्लब की दो दिवसीय प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। अयोजित होने वाली इस उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में जहां संगठन की नीतियों, उद्देश्यों और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं संगठन द्वारा निकट भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनीं। लखनऊ में आयोजित हुई यह अहम बैठक प्रदेश कार्यालय पर कोर कमेटी के सदस्यों क्रमशः आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल राजन गोरखपुर राष्ट्रीय महासचिव ज्ञानेश्वर जायसवाल अयोध्या राष्ट्रीय सह प्रवक्ता व राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया ईशान राम जौनपुर तथा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशाल जायसवाल लखनऊ की उपस्थिति में सकुशल आयोजित हुई। जिसमें प्रथम दिवस पर प्रदेश में हुई अब तक की नियुक्तियों, घोषणाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा तथा उन पर क्रमवार विचार किया गया एवं छूटी हुई घोषणाओं पर गहनता से विचार किया गया तथा अग्रिम कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी।
पदाधिकारियों ने बताया कि यह बैठक प्रथम दिन के बाद अगले दिन अन्य बचे बिंदुओं पर जारी रहीए जिसमें जायसवाल युवा क्लब अपने सभी स्वजातीय बंधुओं, माताओं, बहनों और युवाओं को अधिक से अधिक कैसे जोड़ पाए और उनके हर प्रकार के विकास जैसे सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, बौद्धिक विकास किए जा सकें जिससे सामाजिक जागरूकता आए और लोग अपने अधिकारों को जानें सभी बिंदुओं पर सफल चर्चा के साथ समाप्त हुई। और दूसरे दिन सभी बिन्दुओं पर फ़ाइनल बात होते हुए विराम दिया गया। इस दौरान बैठक में भाग लेने वाले संगठन के प्रत्येक जिम्मेदार ने अपनी बात रखी और संगठन हित में निरंतरता से कार्य करने का संकल्प लिया।