कानपुर। भारत सरकार की संस्था एमएसएमई सीएफटीआई आगरा तथा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के तत्वाधान में कानपुर में एससी.एसटी लाभार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव योजना का उद्घाटन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि वीके वर्मा,निदेशक एमएसएमई विकास संस्थानएसोनाली जिंदल सहायक आयुक्त जिला उद्योग ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वीके वर्मा का सीएफटीआई कानपुर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शिशिर अवस्थी ने तथा सहायक आयुक्त सोनाली जिंदल का अनंत कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि ओ.पी पांडे निदेशक के एल सी काम्प्लेक्स उन्नाव का विकास दीक्षित ने बुके देकर स्वागत किया। इसी श्रंखला में राजेश यादव सहायक निदेशक, प्रेरणा वर्मा निदेशक,सभी अतिथि का बुके देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शिशिर अवस्थी ने सभी अतिथियों को एससी.एसटी डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव तथा सीएफटीआई द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की ।इसी श्रृंखला में वीके वर्मा ने सभी को एमएसएमई के भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। सहायक आयुक्त सोनाली जिंदल ने जिला उद्योग केंद्र की ओडीओपी योजना एवं एससी . एसटी कॉन्क्लेव के बारे में सभी आगंतुकों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात के एल सी के कार्यकारी निदेशक ओ पी पांडे ने लेदर सेक्टर में कानपुर के योगदान को उद्यमियों के बीच आगे बढ़ने के अवसरों से सभी को परिचित कराया। यूनियन बैंक से स्वाति दीक्षित ने जागरूकता कार्यक्रम में सभी को बैंक से मिलने वाले उद्योग ऋणएकरंट अकाउंट तथा सेविंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिला उद्यमी प्रेरणा वर्मा ने सभी जागरूकता कार्यक्रम के सहभागियों को कम पूंजी लगाकर उद्यम स्थापित करने का मॉडल बताया। तथा उसके लाभों से भी लोगों को अवगत कराया।इसके पश्चात सीएफटीआई आगरा के निदेशक सनातन साहू द्वारा भेजे गए स्मृति चिन्हों को प्रोग्राम संचालन सुशांत अवस्थी द्वारा सभी को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया । इस मौके पर प्रमुख रूप से एनडी तिवारी,अनंत कुमार,विकास दीक्षित,सुशांत अवस्थी,प्रशांत मिश्रा,शरद मिश्रा, प्रवेश परासर आदि लोग मौजूद रहे।